नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह आज बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। अगर युवराज की पिछली की निजी जिंदगी की बात करें तो युवराज अकसर ही खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे। अभिनेत्री हेजल से पहले युवराज सिंह का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।
आइए जानते है इनके अफेयर्स के बारे में
मैंडी टखर
सूत्रों के अनुसार अगस्त 2015 में युवराज का नाम ब्रिटिश-पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी टखर से जुड़ा था। युवराज की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। तभी से दोनों रिलेशनशिप में थे।
प्रिटी जिंटा
आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर और अभिनेत्री प्रिटी जिंटा का भी युवराज के साथ नाम जुड़ा था लेकिन दोनों ने हमेशा ही रिश्तों से इनकार किया है और तो और एक बार प्रिटी ने इस बात का खंडन भी कर चुकी हैं।
रिया सेन
बंगाली ब्यूटी रिया सेन के साथ भी युवी के अफेयर्स की खबरें भी चर्चा में रही है, लेकिन इस बात पर दोनों ने कभी कोई बात नहीं की।
लीपाक्षी एलावडी
मई 2014 में युवराज का नाम बॉलीवुड की फैशल और हेयर स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावडी से जुड़ा। लेकिन इन खबरों से युवराज काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने अफेयर की खबर छपने पर ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात का कड़े शब्दों में खंडन किया। युवराज ने कहा था जिनसे मेरे अफेयर की खबर छपी है, वो लीपाक्षी मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। वो मेरे लिए बतौर हेयर स्टाइलिस्ट काम करती हैं।